पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पिनर्स को सबसे बेहतर खेलते हैं...इफ्तिखार अहमद ने एशिया कप से पहले दी प्रतिक्रिया

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पिनर्स को अच्छी तरह से नहीं खेल पाते हैं वो पूरी तरह से गलत हैं। स्पिनर्स को पूरी दुनिया में सबसे बेहतर केवल पाकिस्तानी बल्लेबाज ही खेलते हैं।

दरअसल एशिया कप का आयोजन इस बार श्रीलंका और पाकिस्तान में होना है। श्रीलंका में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाती है। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक उनकी टीम के बल्लेबाज स्पिन को खेलने में माहिर हैं।

हमसे बेहतर स्पिनर्स को कोई नहीं खेलता है - इफ्तिखार अहमद

इफ्तिखार ने कहा कि हम स्पिन फ्रैंडली पिचों पर ही खेलकर बड़े हुए हैं और ऐसे में हमसे बेहतर स्पिनर गेंदबाजों को कोई नहीं खेल सकता है। Cricwick के साथ इंटरव्यू के दौरान इफ्तिखार अहमद ने कहा,

ये सब झूठी बातें हैं कि पाकिस्तान के बल्लेबाज स्पिनर्स के खिलाफ अच्छी तरह से नहीं खेल सकते हैं। अगर हम स्पिनर्स को अच्छी तरह से नहीं खेलते हैं तो फिर कौन खेलेगा ? क्या ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड की टीम खेलेगी ? हम सब स्पिन फ्रैंडली विकेट्स पर खेलते हुए बड़े हुए हैं और बांग्लादेश और दुबई में खेला है जहां पर आपको पहले ओवर से ही स्पिन मिलती है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी स्पिन के सबसे बेस्ट प्लेयर हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले इफ्तिखार अहमद ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में टीम को मिली हार को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि अगर शाहीन शाह अफरीदी इंजरी का शिकार ना हुए होते तो फिर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीत जाती और हम चैंपियन होते। इफ्तिखार अहमद के मुताबिक शाहीन अफरीदी के इंजरी की वजह से पाकिस्तान के पास गेंदबाजी के ऑप्शन नहीं बचे थे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now