अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पाकिस्तानी दिग्गज मोहम्मद यूसुफ ने अपना नाम लिया वापस, अहम वजह आई सामने 

मोहम्मद यूसुफ को सीरीज के लिए अंतरिम बल्लेबाजी कोच बनाया गया था
मोहम्मद यूसुफ को सीरीज के लिए अंतरिम बल्लेबाजी कोच बनाया गया था

अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में 24 मार्च से शुरू होने वाले 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के अंतरिम बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। यूसुफ की अनुपस्थिति में अंतरिम मुख्य कोच अब्दुर रहमान उनकी जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

Ad

बता दें कि, मोहम्मद यूसुफ को 13 मार्च को अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने ठीक एक दिन बाद एक लिस्ट ट्वीट की थी, जो पहले वाली से अलग थी। हालाँकि, बाद में पीसीबी ने स्पष्ट किया कि यूसुफ के बारे में घोषणा गलत थी और वह बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे।

गौरतलब हो कि, पाकिस्तान टीम 24 मार्च से अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए यूएई रवाना हो चुकी है। इससे कुछ घंटों पहले मोहम्मद यूसुफ ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए आगामी सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि, इसके लिए उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है।

दरअसल, सकलैन मुश्ताक का अनुबंध समाप्त होने के बाद से ही पाकिस्तान टीम के पास स्थायी मुख्य कोच नहीं है। पीसीबी ने घरेलू सेट-अप से कोच चुनकर अंतरिम व्यवस्था करते हुए अब्दुर रहमान को मुख्य कोच भूमिका दी। इसके अलावा, उमर गुल को गेंदबाजी कोच, मोहम्मद यूसुफ को बल्लेबाजी कोच और अब्दुल मजीद को फील्डिंग कोच की भूमिका दी गई।

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड की घोषणा 13 मार्च को हुई थी। इसके ठीक एक दिन बाद कोचिंग स्टाफ की घोषणा की गई थी।

पाकिस्तान के टी20 स्क्वाड में हैं कई बदलाव

हालांकि, हारून रशीद की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा घोषित टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। आगामी टी20 सीरीज में शादाब खान पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, जबकि इमाद वसीम और फहीम अशरफ की भी वापसी कराई गई है। इसके अलावा, पीएसएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाजों सैम अयूब और इशानुल्लाह को भी पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हारिस रऊफ, फखर जमान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है।

पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है :

शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सैम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, जमान खान।

रिजर्व खिलाड़ी: अबरार अहमद, हसीबुल्लाह, उसामा मीर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications