India vs Pakistan Hong Kong Sixes: हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को पड़ोसी पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार मिली है। पाकिस्तान ने 120 रनों के लक्ष्य को केवल पांच ओवरों में हासिल कर लिया। हांगकांग सुपर सिक्सेस में रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए लगभग 20 रन प्रति ओवर के हिसाब से बनाए थे और केवल छह ओवरों में उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 119/2 का स्कोर टांग दिया था। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने एक ओवर शेष रहते हुए ही मैच गंवा दिया।
रॉबिन उथप्पा ने दिलाई थी भारत को आतिशी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रॉबिन उथप्पा ने केवल आठ गेंदों में 31 रन बनाकर आतिशी शुरुआत दिलाई थी। उथप्पा ने तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उनके साथ ही पारी की शुरुआत करने आए भरत चिपली ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 16 गेंदों में 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। चिपली की पारी में छह चौके और चार छक्के शामिल रहे।
हालांकि, इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज पूरा फायदा नहीं ले सके। केदार जाधव तीन गेंदों में आठ रन बनाकर आउट हो गए। मनोज तिवारी सात गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनसे उस वक्त टीम को कुछ और रनों की दरकार थी। भारत को छह रन अतिरिक्त के रूप में भी मिले थे।
आसिफ अली के छक्कों ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने कोई विकेट नहीं गंवाया। ओपनर मुहम्मद अखलाक 12 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। उनके साथ आए आसिफ अली ने मैच का रुख बदलने का काम किया। आसिफ ने 14 गेंदों में 55 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हो गए। आसिफ की पारी में चौके तो केवल दो ही थे, लेकिन छक्के उन्होंने सात लगा दिए।
बची हुई कसर कप्तान फहीम अशरफ ने पूरी कर दी जो पांच गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए। भारत के लिए दो ओवर फेंकने वाले शाहबाज नदीम सबसे महंगे साबित हुए जिन्होंने 57 रन खर्च कर दिए।