भारत को पाकिस्तान से मिली करारी हार, युवा खिलाड़ियों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन

Photo Credit: X@TheRealPCB_Live
Photo Credit: X@TheRealPCB_Live

Pakistan Beat Team India in Under-19 Asia Cup: मौजूदा समय में दुबई में अंडर-19 एशिया कप का आयोजन हो रहा है। भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मेन इन ब्लू को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 43 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 281/7 का स्कोर खड़ा किया था, जवाबी पारी में भारतीय टीम 47.1 ओवरों में 238 रन पर ढेर हो गई थी। शाहजेब खान को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

शाहजेब खान ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर की धुनाई

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही। शाहजेब खान और उस्मान खान ने पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदरी निभाई। उस्मान 60 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद भी शाहजेब ने अपनी उम्दा पारी जारी रखी। हालांकि, कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ निभा पाने में कामयाब नहीं हो सका। शाहजेब 147 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत पाकिस्तान टीम ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट समर्थ नागराज (3) ने हासिल किए।

पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

282 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाजी आयुष म्हात्रे सिर्फ 20 रन बनाकर चलते बने। वहीं, वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से सिर्फ एक रन निकला। 81 रन के स्कोर तक टीम के 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद निखिल कुमार ने मोर्चा संभाला और डटकर बल्लेबाजी की। वह टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 77 गेंदों में 67 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज हरवंश सिंह ने 26 और मोहम्मद एनान ने भी 22 गेंदों में 30 रन की अहम पारी खेली। पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने पूरी भारतीय टीम 48वें ओवर में 238 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक विकेट लिए अली रजा (3) ने झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications