पाकिस्तान (Pakistan) ने दूसरे वनडे मुकाबले में नीदरलैंड्स (Netherlands) की टीम को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 44.1 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने 33.4 ओवर में 3 विकेट पर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज चल नहीं पाए। विक्रमजीत और मैक्स डॉव्ड 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा बैरेसी भी 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से डी लीड और टॉम कूपर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। इस बीच कूपर 66 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद एक बार फिर विकेट गिरने लगे। हालांकि डी लीड अर्धशतक जड़ने के बाद क्रीज पर थे। वह अंतिम विकेट के रूप में 89 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह नीदरलैंड्स की टीम 186 रन बनाकर आउट हुई। पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ और नवाज ने 3-3 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान ने फ़खर जमान और इमाम उल हक के विकेट जल्दी गंवा दिए। दोनों क्रमशः 3 और 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद रिजवान और बाबर आज़म ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली। बाबर आज़म 57 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से आघा सलमान और रिजवान ने एक बार फिर से बेहतरीन साझेदारी की और टीम को जीत दिलाई। रिजवान 69 और सलमान 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। विवियन किंगमा ने नीदरलैंड्स के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।