पाकिस्तान की शर्मनाक जीत, भारतीय मूल के बल्लेबाज ने नीदरलैंड्स के लिए खेली शानदार पारी

नीदरलैंड्स की टीम मैच जीतने के करीब थी
नीदरलैंड्स की टीम मैच जीतने के करीब थी

पाकिस्तान (Pakistan) ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands) को करीबी अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की। पाकिस्तान की टीम ने मैच में 9 रन से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए पाक टीम 49.4 ओवर में 206 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स 49.2 ओवर में 197 रन बनाकर सिमट गई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए अब्दुल्लाह शफीक का विकट गंवाया। वह 2 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद फखर जमान और बाबर आज़म ने अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच जमान 26 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से बाबर आज़म और आघा सलमान ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन सलमान 24 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। बाबर आज़म ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और अर्धशतक के बाद खेलते रहे। दूसरे छोर से विकेट गिर रहे थे। आज़म 91 रन बनाकर आउट हो गए और पाकिस्तान की टीम 206 के कुल स्कोर पर सिमट गई। नीदरलैंड्स के लिए बास डी लीड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स ने मैक्स ओ'डॉड का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मूसा अहमद भी 11 रन बनाकर आउट हो गए। डी लीड भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से विक्रमजीत सिंह ने टॉम कूपर के साथ मिलकर अर्धशतकीय भागीदारी की। विक्रमजीत 50 रन बनाकर चलते बने। टॉप कूपर क्रीज पर बने हुए थे और नीदरलैंड्स जीत की तरफ जा रही थी। कूपर 174 के कुल स्कोर पर आउट हो गए और वहां से मैच पाकिस्तान के पक्ष में चला गया। वह 62 रन बनाकर आउट हो गए। बचे हुए बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम 197 पर आउट हो गई। इस तरह पाकिस्तान ने एक हार बचा ली। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने 5 विकेट झटके। मोहम्मद वसीम जूनियर ने 4 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma