तीसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान ने किया वाइटवॉश

अबू धाबी में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में 136 रनों से हराकर एकदिवसीय सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया है। इस जीत की बदौलत पाकिस्तान अब आईसीसी रैंकिंग में वेस्टइंडीज को पीछे छोड़कर आठवें स्थान पर पहुँच गई है। तीन मैचों में तीन शतक लगाने वाले बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ़ द सीरीज के पुरस्कार से भी नवाज़ा गया। टॉस जीतकर आज पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और कप्तान अज़हर अली ने शरजील खान के साथ तेज़ शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े लेकिन यहाँ पर शरजील 38 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अज़हर अली ने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बाबर आज़म के साथ दूसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े। अजहर अली ने अपना तीसरा शतक पूरा किया और कप्तान के तौर पर तीन शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। 101 के स्कोर पर जेसन होल्डर ने उन्हें चलता किया। शोएब मलिक तुरंत 5 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन बाबर आज़म ने लगातार तीसरे एकदिवसीय में अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 117 रनों की पारी खेली और 280 के स्कोर पर आउट हुए। सरफ़राज़ अहमद ने 24 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 308/6 का स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसफ ने दो विकेट लिए। होल्डर, नारेन, बेन और पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने ठीक-ठाक शुरुआत की लेकिन 45 के स्कोर पर पहला मैच खेल रहे एविन लुईस 22 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान ने इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट लेकर वेस्टइंडीज को मैच से बाहर कर दिया। दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 37 और क्रेग ब्रेथवेट ने 32 रन बनाये लेकिन कैरिबियाई टीम सिर्फ 172 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद नवाज़ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहाब रियाज़ ने दो और इमाद वसीम, सोहेल खान एवं शोएब मलिक ने एक-एक विकेट लिया। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अब 13 अक्टूबर से दुबई में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 308/6 (बाबर आज़म 117, अजहर अली 101) वेस्टइंडीज: 172 (रामदीन 37, नवाज़ 3/40, वहाब 2/28)