PAKvWXI: पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में विश्व एकादश को 33 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गये तीसरे और निर्णायक टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान ने विश्व एकादश को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। पाकिस्तान के 183/4 के जवाब में विश्व एकादश 20 ओवरों में 150/8 का स्कोर ही बना सकी। अहमद शहज़ाद को 89 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच और तीन मैचों में 179 रन बनाने वाले बाबर आज़म को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। इस सीरीज के सफल आयोजन के बाद अब ये उम्मीद है कि और भी टीमें निकट भविष्य में पाकिस्तान का दौरा करेंगी। विश्व एकादश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और आज टीम में डैरेन सैमी एवं जॉर्ज बेली को मौका दिया गया। पाकिस्तान की टीम में हसन अली और उस्मान खान को मौका दिया गया। पाकिस्तान को फखर ज़मान (27) और अहमद शहज़ाद ने 61 रनों की बढ़िया शुरुआत दी। इसके बाद पिछले दो मैचों में बढ़िया साझेदारी निभा चुके अहमद शहज़ाद और बाबर आज़म (48) ने फिर से बेहतरीन साझेदारी निभाई और दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़ डाले। शोएब मलिक ने 7 गेंदों में 17 रनों की तेज़ पारी खेली। विश्व एकादश की तरफ से थिसारा परेरा ने दो विकेट लिए और पाकिस्तान ने 183 का बढ़िया स्कोर बनाया। जवाब में विश्व एकादश की शुरुआत ही खराब रही और नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे। 10वें ओवर में 67 के स्कोर तक पांच विकेट गिर चुके थे। यहाँ से थिसारा परेरा ने 13 गेंदों में 32 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत की राह पर लाना चाहा, लेकिन और कोई भी बल्लेबाज उनकी तरह तेज़ नहीं खेल सका और पाकिस्तान ने मैच के ऐतिहासिक सीरीज भी जीत ली। डेविड मिलर ने 32 और डैरेन सैमी ने 24* रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने दो विकेट लिए। इमाद वसीम, उस्मान खान और रुम्मान रईस ने 1-1 विकेट लिया। इंडिपेंडेंस कप के नाम से खेली गई इस सीरीज में सबसे ज्यादा 179 रन बाबर आज़म ने और सबसे ज्यादा 6 विकेट थिसारा परेरा ने लिए। विश्व एकादश की तरफ से तीन मैचों में सबसे ज्यादा 119 रन हाशिम अमला ने बनाये। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 183/4 (अहमद शहज़ाद 89, बाबर आज़म 48) विश्व एकादश: 150/8 (थिसारा परेरा 32, हसन अली 2/28)