पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने हरारे में खेले गए दूसरे टेस्ट में ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) को चौथे दिन ही एक पारी और 147 रनों के बड़े अंतर से हराया और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से एकतरफा जीत हासिल की। पाकिस्तान ने पहली पारी में 510/8 का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 132 और 231 के स्कोर ही बना सकी।
आबिद अली को 215 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं हसन अली को दो मैचों में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। आबिद अली ने सीरीज में सबसे ज्यादा 275 रन बनाये। ज़िम्बाब्वे की तरफ से रेगिस चकाब्वा ने सबसे ज्यादा 146 रन बनाये और ब्लेसिंग मुज़राबानी ने सबसे ज्यादा सात विकेट लिए।
तीसरे दिन के स्कोर 220/9 से आगे खेलते हुए ज़िम्बाब्वे की दूसरी पारी 231 रनों पर सिमट गई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। कल के नाबाद बल्लेबाज ल्यूक जोंग्वे 37 रन बनाकर आउट हुए और ब्लेसिंग मुज़राबानी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की तरफ से आखिरी विकेट शाहीन अफरीदी ने लिया और नौमान अली के साथ पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
इस टेस्ट में पाकिस्तान के तीन गेंदबाजों ने पारी में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। नौमान अली और शाहीन अफरीदी के अलावा पहली पारी में हसन अली ने यह रिकॉर्ड बनाया था। पाकिस्तान की तरफ से मैच में एक दोहरा शतक और एक शतक भी लगा, वहीं ज़िम्बाब्वे की तरफ से टेस्ट का एकमात्र अर्धशतक रेगिस चकाब्वा ने लगाया।
टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका (वनडे और टी20 सीरीज में जीत) के बाद उनका ज़िम्बाब्वे दौरा भी काफी सफल रहा।