Pakistan vs Zimbabwe Second Odi Match Report: पाकिस्तान का जिम्बाब्वे दौरा जारी है। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बुरी तरह से शिकस्त झेलने के बाद, पाकिस्तान टीम जीत की पटरी पर वापस लौट आई है। मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे वनडे में मेजबानों को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान की ओर से जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज सैम अयूब रहे। उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली। तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गई है।
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि उसके लिए पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। आलम ये रहा कि पूरी टीम 32.3 वो में सिर्फ 135 रन पर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ 5 बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को पार करने में सफल हो पाए। टीम की ओर से सबसे अधिक रन डियोन मायर्स (33) और सीन विलियम्स (31) ने बनाए। पाकिस्तान की तरफ से अबरार अहमद ने 4 और आगा सलमान ने 3 विकेट अपने नाम किए।
सैम अयूब ने वनडे करियर में जड़ा पहला शतक
टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की ओर से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की ओर जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को टिकने नहीं दिया। अयूब ने 62 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 3 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 53 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। ये वनडे में पाकिस्तान की ओर से लगाया गया तीसरा सबसे तेज शतक है।
वहीं, अब्दुल्लाह ने 48 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए उनके बल्ले से 4 चौके निकले। इन पारियों की मदद से पाकिस्तान ने 18.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए टारगेट को हासिल कर लिया। सैम अयूब को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मालूम हो कि पहले वनडे में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के हाथों 80 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जिसकी वजह से टीम की काफी आलोचना भी हुई। सीरीज का अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला 28 नवंबर को खेला जाएगा।