भारत से पैसे मिले बिना तबाह हो जाएगा पाकिस्तान बोर्ड, रमीज राजा का पुराना वीडियो हुआ वायरल

Nitesh
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मैच 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ है

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच इस वक्त बयानबाजियों का दौर जारी है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के लिए भारत वहां नहीं जाएगा। जय शाह ने कहा है कि एशिया कप 2023 का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। वहीं उनके इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप को बायकॉट करने की धमकी दी है। इन सबके बीच पीसीबी चीफ रमीज राजा का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि भारत के बिना पाकिस्तान क्रिकेट धराशाई हो जाएगा।

दरअसल जय शाह के बयान के बाद पाकिस्तान से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। खासकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि पाकिस्तान को भी अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने नहीं जाना चाहिए। वहीं पीसीबी की तरफ से भी बड़ा बयान आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी है कि वो एशियन क्रिकेट काउंसिल की सदस्यता छोड़ देंगे। पीसीबी ने ये भी कहा कि इस तरह की बयानबाजी से एशिया और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दरार पैदा होगी। पीसीबी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को बायकॉट करने की भी धमकी दी है।

भारत की फंडिंग के बिना पीसीबी टिक नहीं पाएगा - रमीज राजा

वहीं रमीज राजा का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि अगर भारत ने बैन लगा दिया तो पीसीबी टिक नहीं पाएगा।

वायरल वीडियो में रमीज राजा ने कहा 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50 प्रतिशत आईसीसी की फंडिंग पर चलता है। आईसीसी टूर्नामेंट्स कराती है और उसके जो पैसे हैं वो अपने मेंबर बोर्ड्स में बांट देती है। आईसीसी की 90 प्रतिशत फंडिंग भारतीय मार्केट से आती है। एक तरह से भारत के बिजनेस हाउसेस पाकिस्तान क्रिकेट को चला रहे हैं। अगर कल को भारत के प्रधानमंत्री ये फैसला कर लें कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं करेंगे तो पीसीबी धराशायी भी हो सकता है।'

Quick Links