पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले मैच को लेकर भारतीय टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम (Indian Team) के बल्लेबाज मेरे सामने खेलने में समर्थ नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुकाबला मेलबर्न में होगा और यह अच्छी बात है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच से पहले हारिस रऊफ ने कहा कि अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देता हूं, तो वे मुझे आसानी से नहीं खेल पाएंगे। आगामी वर्ल्ड कप मैच के लिए मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर है। गौरतलब है कि हारिस रऊफ बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हैं।
आगे उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा एक उच्च दबाव वाला गेम होता है। पिछले साल वर्ल्ड कप में मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में मुझे इसका ज्यादा अहसास नहीं हुआ क्योंकि मुझे पता था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ इस समय बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में टीम की करीबी जीत में अपना अहम योगदान दिया। पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 3 रनों से करीबी जीत दर्ज की थी। रऊफ ने दो पुछल्ले क्रम के दो बल्लेबाजों को आउट करते हुए पाकिस्तान की गेम में वापसी कराई थी।
भारतीय टीम ने पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेला था। उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हाल ही में दोनों टीमों के बीच एशिया कप में मुकाबला हुआ था। दो मैचों में दोनों टीमों को एक-एक जीत हासिल करने का मौका मिला। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी।