IND vs PAK: भारतीय स्पिनरों का पाकिस्तान को नहीं है डर, मैच से पहले हेड कोच ने भरी हुंकार; कही बड़ी बात 

आकिब जावेद को भारतीय स्पिनर्स की चिंता नहीं है (Photo Credit: Getty Images, X/@TheRealPCB)
आकिब जावेद को भारतीय स्पिनर्स की चिंता नहीं है (Photo Credit: Getty Images, X/@TheRealPCB)

Aqib Javed statement ahead of IND vs PAK Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी यानी आज महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच पर दुनियाभर की नजर है। इस मैच की अहमियत भी काफी ज्यादा है। दोनों देशों के बीच तगड़ी प्रतिद्वंदिता के अलावा सेमीफाइनल की उम्मीदें भी इसी पर हैं। जीत से भारतीय टीम सेमीफाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लेगी, वहीं पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट में समाप्ति की कगार पहुंच जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद ने बड़ा बयान दिया है और उन्होंने कहा कि उनकी टीम भारतीय स्पिनर्स को लेकर चिंतित नहीं है और अपनी मजबूती के हिसाब से ही खेलेगी।

Ad

दरअसल, भारत के पास स्क्वाड में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ तीन स्पिन ऑलराउंडर मौजूद हैं। ये सभी एक मजबूत स्पिन हैवी अटैक बनाते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत स्पिन के जाल को बुनना चाहेगा और दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी टीम इंडिया को एक अतिरिक्त स्पिनर उतारने की सलाह दी है। दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय स्पिनर्स ने अच्छा किया था और इसलिए, भारतीय स्पिनरों के आगामी मैच में पाकिस्तान को भी परेशान करने की संभावना है, जिनके पास अपनी टीम में केवल एक विशेषज्ञ स्पिनर है। हालांकि, आकिब जावेद का मानना है कि स्पिनरों की कमी के कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा और वे अपनी ताकत, जो कि एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है, के अनुसार खेलेंगे।

तेज गेंदबाजों के दम पर उतरेगा पाकिस्तान

भारत के खिलाफ मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकिब जावेद ने कहा:

"अन्य टीमों में बहुत सारे स्पिनर हैं और हमारे पास कम स्पिन विकल्प हैं। टीमें अपनी ताकत पर खेलती हैं। हमारे पास स्पेशलिस्ट थ्री हैं। मैं कहूंगा कि आज के गेम में शाहीन, नसीम और हारिस के साथ सबसे अच्छे तेज गेंदबाजी विकल्पों में से एक हैं। यह मुझे 90 के दशक की याद दिलाता है। भारत के पास 3-4 स्पिनरों के साथ खेलने की योजना है। यही उनकी योजना है। हमें अपने क्रिकेट को अपनी ताकत पर खेलना है। हमारी टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications