टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी जर्सी में किया बड़ा बदलाव, इंडिया का नाम टी-शर्ट पर लिखा

पाकिस्तान टीम की नई जर्सी (Photo Credit - PCB )
पाकिस्तान टीम की नई जर्सी (Photo Credit - PCB )

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने ओमान और यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी ऑफिशियल जर्सी में बड़ा बदलाव किया है। कुछ दिनों पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की जर्सी लॉन्च की गई थी लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम लिखा गया है।

शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी। वहीं उन्होंने आईसीसी के नियम को मानते हुए अपनी जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा है। पाकिस्तान की जर्सी पर "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप इंडिया 2021" लिखा हुआ है। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश है। आप भी देखिए पाकिस्तान की ये नई जर्सी।

एक पाकिस्तानी फैन ने जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा होने का जिक्र भी किया। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया।

पाकिस्तान की जर्सी पर इससे पहले लिखा था यूएई का नाम

दरअसल पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी जर्सी पर "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप इंडिया 2021" की बजाय "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूएई 2021" लिखवाया था। इस जर्सी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें कप्तान बाबर आजम जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे थे।

नियमों के मुताबिक हर टीम को अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम जरूर लिखना होता है और यही वजह है कि पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले अपनी जर्सी में बदलाव कर लिया है और इंडिया का नाम लिखवा दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी भारत से ही है। दोनों देशों के बीच ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसके काफी जबरदस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान टीम सोमवार और बुधवार को अपने वॉर्म-अप मुकाबले खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now