पाकिस्तान टीम की नई जर्सी (Photo Credit - PCB )पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने ओमान और यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए अपनी ऑफिशियल जर्सी में बड़ा बदलाव किया है। कुछ दिनों पहले ही इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान की जर्सी लॉन्च की गई थी लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। पाकिस्तान की जर्सी पर भारत का नाम लिखा गया है।शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर पाकिस्तान ने अपनी जर्सी लॉन्च की थी। वहीं उन्होंने आईसीसी के नियम को मानते हुए अपनी जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा है। पाकिस्तान की जर्सी पर "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप इंडिया 2021" लिखा हुआ है। भारत इस टी20 वर्ल्ड कप का मेजबान देश है। आप भी देखिए पाकिस्तान की ये नई जर्सी।Pakistan Cricket@TheRealPCBTHE BIG REVEAL IS HERE! PRESENTING TEAM PAKISTAN’S OFFICIAL JERSEY FOR THE #T20WorldCup ! GET YOURS NOW FROM SHOP.PCB.COM.PK#WearYourPassion x #WhyNotMeriJaan9:38 AM · Oct 15, 202182061164THE BIG REVEAL IS HERE! PRESENTING TEAM PAKISTAN’S OFFICIAL JERSEY FOR THE #T20WorldCup ! GET YOURS NOW FROM SHOP.PCB.COM.PK#WearYourPassion x #WhyNotMeriJaan https://t.co/6St08OGVbJएक पाकिस्तानी फैन ने जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा होने का जिक्र भी किया। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया।Nosherwan Khan@nosherwankhan02@TheRealPCB What is this11:43 AM · Oct 15, 202111@TheRealPCB What is this https://t.co/A3JrH4cSVCपाकिस्तान की जर्सी पर इससे पहले लिखा था यूएई का नामदरअसल पाकिस्तान ने इससे पहले अपनी जर्सी पर "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप इंडिया 2021" की बजाय "आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप यूएई 2021" लिखवाया था। इस जर्सी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें कप्तान बाबर आजम जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे थे।नियमों के मुताबिक हर टीम को अपनी जर्सी पर मेजबान देश का नाम जरूर लिखना होता है और यही वजह है कि पाकिस्तान ने भी टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले अपनी जर्सी में बदलाव कर लिया है और इंडिया का नाम लिखवा दिया है।टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भी भारत से ही है। दोनों देशों के बीच ये मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसके काफी जबरदस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले पाकिस्तान टीम सोमवार और बुधवार को अपने वॉर्म-अप मुकाबले खेलेगी।