पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए 

पाकिस्तान के अभी तक 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं
पाकिस्तान के अभी तक 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है, टीम के सात खिलाड़ी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फखऱ जमान, मोहम्मद हफीज, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के ही तीन खिलाड़ियों (शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की उनके अभी तक 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं उनके अलावा सपोर्ट स्टाफ का एक मेंबर मलंग अली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा,

"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल पैनल सभी खिलाड़ियों के कॉन्टेक्ट में हैं। उन सभी को अपने घर पर क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है।"

पाकिस्तान ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का किया था ऐलान

इससे पहले पाकिस्तान ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाली टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए 29 खिलाड़ियों का ऐलान किया था। हालांकि अभी तक उन 29 में से 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अभी तक शोएब मलिक समेत वकार यूनिस का कोरोना टेस्ट होना बाकी है।

पाकिस्तान बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहिन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

हालांकि पाकिस्तान के लिए यह अच्छी खबर है मोहम्मद रिजवान के अलावा उनके टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह साफ कर दिया गया है कि जिन खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, वो 24 जून को लाहौर में इक्ट्ठा होंगे और 28 को दौरे के लिए रवाना होंगे। वहां पर वो अपने क्वारंटाइन पीरियड पूरा करेंगे और साथ ही में ट्रेनिंग भी करेंगे।

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

अजहर अली (टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान और टी20 कप्तान), आबिद अली, फखर जमान, इमाम उल हक, शान मसूद, असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

Quick Links