न्यूजीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तान टीम के एक और सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

Nitesh
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

न्यूजीलैंड दौरे पर गए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और सदस्य को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले टीम के 6 खिलाड़ियों को मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। शुक्रवार को सभी प्लेयर्स और अधिकारियों की आइसोलेशन पीरियड के तीसरे दिन भी टेस्टिंग हुई, जिसमें एक खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। न्यूजीलैंड के नियमों के मुताबिक जो भी लोग आइसोलेशन में होते हैं आमतौर पर उनकी टेस्टिंग आइसोलेशन पीरियड के तीसरे और 12वें दिन होती है।

न्यूजीलैंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा " रुटीन टेस्टिंग के दौरान पाकिस्तान टीम का एक और सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पहले भी 6 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन इसके अलावा बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव है।"

ये भी पढ़ें: अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली पीएसएल में खेलें तो ये काफी शानदार होगा - मोहम्मद आमिर

पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड सरकार से मिल चुकी है वॉर्निंग

आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम को इस दौरे पर आखिरी वॉर्निंग न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से मिल चुकी है। दरअसल पाकिस्तानी टीम के कुछ प्लेयर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते पाए गए थे, जिसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने कहा था कि अगर आगे ऐसा हुआ तो फिर दौरा रद्द करके पूरी टीम को वापस भेज दिया जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा था कि हमें फाइनल वॉर्निंग दे दी गई है। व्हाट्सएप्प ऑडियो मैसेज में वसीम खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। इसके बाद न्यूजीलैंड सरकार ने आखिरी वॉर्निंग दे दी है। उन्होंने कहा कि हमें बताया गया है कि 3 या 4 बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ है। इसको लेकर वो काफी सख्त हैं और उनकी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और उन्होंने हमें आखिरी चेतावनी दे दी है।

वहीं न्यूजीलैंड सरकार की इस चेतावनी के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर काफी नाराज दिखे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम कोई क्लब की टीम नहीं है, जिसके साथ आप ऐसा कर देंगे।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Quick Links

Edited by Nitesh