चार भाइयों ने खेला इंटरनेशनल क्रिकेट, तीन ने एक ही मैच में हिस्सा लेकर रचा था इतिहास

pakistani cricketer
मोहम्मद भाइयों की तस्वीर (photo credit: x.com/@ICC,@SaikiaArup)

Pakistan Cricketers Mohammad Brothers Story: क्रिकेट जगत में हर खिलाड़ी ने अपना दमखम दिखाया। कोई छोटे से गांंव से निकलकर आया, तो किसी ने सड़कों पर क्रिकेट खेलना सीखा और इंटरनेशनल स्तर पर अपना टैलेंट दिखाया। वहीं, हम आपको ऐसे परिवार के बारें में बताएंगे, जिसमें एक नहीं चार-चार इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी थे। वहीं इन भाइयों की जोड़ी ने एक ही समय और कई बार एक साथ मैच खेला। इरफान पठान-यूसुफ पठान, हार्दिक-क्रुणाल पांड्या, स्‍टीव-मार्क वॉ, कामरान अकमल-उमर अकमल और ब्रेंडन मैकलम-नाथन मैकलम जैसी बहुत सी भाइयों की जोड़ियां इसका उदाहरण हैं लेकिन पाकिस्‍तान के मोहम्‍मद भाइयों की कहानी सबसे अलग है।

पाकिस्तान के मोहम्मद परिवार के चार सदस्य वजीर मोहम्मद, हनीफ मोहम्मद, मुश्ताक मोहम्मद और सादिक मोहम्मद ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। इसी परिवार के एक अन्‍य भाई रईस मोहम्‍मद भी अच्‍छे क्रिकेटर थे लेकिन दुर्भाग्‍य से इंटरनेशनल स्‍तर पर पाकिस्‍तान के लिए नहीं खेल सके।

इन चार भाईयों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लहराया था परचम

आपको बता दें कि इन चारों भाइयों का जन्‍म भारत के गुजरात के जूनागढ़ में हुआ। लेकिन देश के बंटवारे के बाद इनका परिवार पाकिस्‍तान शिफ्ट हो गया। पाकिस्तान से ही इन सभी ने क्रिकेट करियर शुरू किया था। हनीफ, वजीर, मुश्‍ताक और सादिक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। इन चारों भाइयों ने अपने प्रदर्शन से इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्‍तान की जीत का परचम लहाराया। मोहम्‍मद भाइयों में वजीर उम्र में सबसे बड़े थे। उनके बाद रईस, हनीफ, मुश्‍ताक और सबसे छोटे सादिक हैं। रिकॉर्ड के लिहाज से देखें तो इन भाइयों में हनीफ और मुश्‍ताक का रिकॉर्ड सबसे प्रभावशाली है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी इन्‍होंने सफलता हासिल की।

क्रिकेट मोहम्मद परिवार के खून में है

क्रिकेट तो मानों जैसे मोहम्‍मद परिवार के खून में बसा हो। बता दें कि हनीफ के बाद उनके बेटे शोएब मोहम्‍मद ने भी पाकिस्‍तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। उन्होंने बल्लेबाजी में काफी सफलता हासिल की। शोएब ने टेस्‍ट में दोहरा शतक भी बनाया। शोएब के बेटे शहजाद मोहम्‍मद ने भी पाकिस्‍तान के लिए प्रथम श्रेणी मैचों में शिरकत की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now