हारिस रऊफ पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की लगातार दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अब वह टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ सकते हैं। इससे पहले मोहम्मद आमिर की भी लगातार दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और वह भी इंग्लैंड जाकर टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है।गौरतलब है कि हारिस रऊफ लगभग एक महीना पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसके बाद 20 जुलाई तक उनके 6 टेस्ट किये जा चुके थे, जिसमें से पांच पार परिणाम पॉजिटिव आया था। हालाँकि टीम में शामिल होने के लिए दो बार लगातार टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आना जरूरी है और अब ऐसा होने के बाद वह टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। Update on Mohammad Amir and Haris Raufhttps://t.co/Ex1QOOPI53 pic.twitter.com/TD6DbONJFc— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 30, 2020हारिस रऊफ ने खुद भी ट्वीट करके अपने कोरोना नेगेटिव होने की जानकारी दी और सभी का शुक्रिया अदा किया। Can't thank enough Allah for the blessings He bestowed upon me during my tough times & fight against the epidemic COVID-19. الحمدلله tested negative and feeling absolutely fine and well. Thank you everyone who extended their prayers & well wishes.— Haris Rauf (@HarisRauf14) July 30, 2020पाकिस्तान टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थेगौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तान टीम के 10 खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें फखर जमान, मोहम्मद हफीज, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, वहाब रियाज, शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली शामिल थे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 5 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी और इसका पहला मैच साउथैम्पटन एवं बाकी दो मैच मैनचेस्टर में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी और इसके सभी मुकाबले मैनचेस्टर में खेले जाएंगे।इस सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड ने अपना आईसोलेशन खत्म कर लिया है। इसी के साथ वो इंट्रा-स्क्वाड वॉर्मअप मैच भी खेल चुके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं।यह भी पढ़ें - पाकिस्तान टीम से जुड़ेंगे मोहम्मद आमिर, कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव