पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उनके 15 साल लंबे करियर का समापन हो गया है। हालांकि वहाब रियाज अभी भी दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते रहेंगे।
वहाब रियाज ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इस दौरान टेस्ट मैचों में उन्होंने 83, वनडे में 120 और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान टीम की तरफ से 2020 में खेला था। हाल ही में वो पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी टीम का भी हिस्सा थे। वहाब रियाज हाल ही में राजनीति में भी नजर आए थे। इस साल जनवरी में उन्हें पंजाब प्रांत का केयरटेकर स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनाया गया था।
पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए काफी गर्व की बात रही - वहाब रियाज
वहाब रियाज ने एक ट्वीट कर अपने संन्यास के फैसले की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने एक स्टेटमेंट भी दिया। अपने बयान में दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा,
मैं पिछले दो साल से यही बात कर रहा था कि 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट मेरा टार्गेट होना चाहिए। अब मुझे पहले से कहीं ज्यादा कंफर्टेबल महसूस हो रहा है कि मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व अपनी पूरी क्षमता से किया है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए काफी मान-सम्मान की बात रही है। अब मैं इस अध्याय को भले ही समाप्त कर रहा हूं लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नए एडवेंचर के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दुनिया के बेस्ट टैलेंट्स के साथ खेलते हुए मैं इसी तरह से फैंस को एंटरटेन और एंस्पायर करता रहुंगा।
आपको बता दें कि वहाब रियाज ने इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, अपनी फैमिली, कोच, मेंटर्स, साथी खिलाड़ियों, फैंस और सपोटर्स का शुक्रिया अदा किया है।