पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज ने उमरान मलिक से तुलना पर दिया चौंकाने वाला बयान, गति को लेकर कही अहम बात 

उमरान मलिक की तरह ही ज़मान खान भी काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं
उमरान मलिक की तरह ही ज़मान खान भी काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी तेज गेंदबाजों की रफ्तार की चर्चा होती है, तो बहुत कम नाम निकलकर सामने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों में युवा स्पीड स्टार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक अलग ही पहचान बनायी है। जम्मू-कश्मीर के 23 साल के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी पाई है। पाकिस्तान में भी उमरान के चर्चे हैं। आजकल पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने को तैयार जमान खान (Zaman Khan) की तुलना इस भारतीय गेंदबाज से हो रही है।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में साल 2021 में कदम रखने के बाद उमरान मलिक ने देखते ही देखते 2022 के खत्म होते-होते टीम इंडिया में जगह बना ली। इस युवा प्रतिभाशाली गेंदबाज ने लगातार 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का नजारा पेश किया है। उन्होंने हाल ही में 156 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी और भारत के लिए सबसे तेज गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की।

रफ्तार है स्वाभाविक, प्रदर्शन रहता है ज्यादा अहम

आगामी पीएसएल सीजन में लाहौर कलंदर्स के लिए खेलने को तैयार इस 21 साल के युवा तेज गेंदबाज ने उमरान मलिक से तुलना पर कहा कि उनका ध्यान गति पर नहीं बल्कि प्रदर्शन करने पर रहता है।

जमान खान ने paktv.tv के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

अगर आप अपनी रफ्तार की बात करते हो तो मुझे तेजी की परवाह नहीं है। मुझे प्रदर्शन की परवाह है। यह प्रदर्शन ही है जो ज्यादा मायने रखता है, गति तो स्वाभाविक है।

मीरपुर में जन्में ज़मान खान ने अभी तक 30 टी20 मैचों में 8.26 के इकॉनमी रेट से 40 विकेट चटकाए हैं। पीएसएल 2022 में 18 विकेट लेने की वजह से उन्हें टूर्नामेंट में पिछले सीजन का इमर्जिंग क्रिकटर भी चुना गया था। देखना होगा कि 13 फरवरी से पाकिस्तान सुपर लीग के अगले संस्करण में इस गेंदबाज का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now