Afghanistan Appoints Younis Khan as Mentor:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है। जहां अब इस इवेंट में भाग लेने वाली टीमें किसी भी तरह की कमी नहीं रखना चाहती हैं और टीम से लेकर कोचिंग स्टाफ को भी मजबूत करने में जुट गई हैं। इसी बीच बुधवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान को अपनी टीम के साथ जोड़ा है।जी हां... अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रहे यूनिस खान काम करते हुए नजर आएंगे। इस पाकिस्तानी पूर्व कप्तान को अफगान टीम के साथ बतौर मेंटर जोड़ा गया है। यूनिस खान अफगानिस्तान के लिए इससे पहले भी बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में साल 2022 में काम कर चुके हैं। जिसके बाद वो एक बार फिर से इस खिलाड़ी की सेवाएं लेगी।अफगानिस्तान ने यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाया टीम का मेंटरअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकबज के साथ इसकी पुष्टि की है। यूनिस खान को अपनी टीम के साथ जोड़ने को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता नसीम सादात ने कहा कि,"अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व अनुभवी टॉप ऑर्डर के पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह यूनिस पाकिस्तान में होने वाले इवेंट से पहले टीम से जुड़ेंगे।"यूनिस खान को इंटरनेशनल क्रिकेट का है लंबा अनुभवपाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में यूनिस खान का बहुत बड़ा नाम रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने ना सिर्फ पाकिस्तान की कप्तानी की है, बल्कि वो इस टीम के लिए एक लंबा अनुभव रखते हैं जिन्होंने अपने करियर में कुल 118 टेस्ट, 265 वनडे मैच के अलावा 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव रखते हैं। यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 18 हजार रन बनाए तो साथ ही 41 इंटरनेशनल शतक लगाएं।इसके अलावा उन्होंने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को 2009 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी दिलाया था। इसके अलावा यूनिस खान को कोचिंग में भी अच्छा तजुर्बा है। जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के साथ भी कोचिंग स्टाफ में काम किया है।