Mickey Arthur Becomes Northern Superchargers Director Of Cricket: डर्बीशायर के क्रिकेट प्रमुख मिकी आर्थर को द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है। अपनी इस भूमिका के जरिए आर्थर मेंस और वूमेंस टीमों में खिलाड़ियों को शामिल किए जाने को लेकर सलाह देंगे। इसी के साथ वह हेड कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ और लिसा केटली की भी मदद करते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि पाकिस्तान ने जब 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तो आर्थर टीम के हेड कोच थे। आर्थर वन-डे कप के दौरान डर्बीशायर के साथ बने रहेंगे। द हंड्रेड के पांचवें सीजन के लिए वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के साथ जुड़ जाएंगे।
मिकी आर्थर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
सुपरचार्जर्स के साथ इस नई भूमिका को निभाने के लिए आर्थर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अपने स्टेटमेंट में आर्थर ने कहा, 'मैं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के साथ इस भूमिका को निभाने को लेकर बहुत खुश हूं और 2025 में होने वाले द हंड्रेड के संस्करण से पहले इसकी शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'
आर्थर ने आगे कहा कि मैं एंड्रयू फ्लिंटॉफ और लिसा केटली के साथ मिलकर मजबूत टीमें बनाने और एक ऐसा कल्चर बनाने के लिए उत्सुक हूं जो हमें 2025 में सफलता का आनंद लेने में मदद करेगा। मैं काउंटी ग्राउंड में विकसित की जा रही दीर्घकालिक परियोजना के अलावा, इस भूमिका को निभाने में मेरा समर्थन करने के लिए डर्बीशायर को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।
द हंड्रेड में आर्थर मार्कस नॉर्थ की जगह लेंगे, जो टीम के साथ तीन साल बिताने के बाद टीम से विदा ले रहे हैं। 56 वर्षीय आर्थर को अपने देश दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और पाकिस्तान में भी अंतरराष्ट्रीय कोचिंग का अच्छा अनुभव है।
आर्थर की कोशिश अब अपने अनुभव के जरिए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को जीत का स्वाद चखाने की होगी। आर्थर की गिनती क्रिकेट जगत के प्रमुख कोचों में होती है। वह पाकिस्तान के पसंदीदा कोचों में से एक रहे हैं।
मिकी आर्थर के क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने कभी भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 110 मैच खेले और 6000 से अधिक रन बनाए। वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट में आर्थर के नाम 3774 रन दर्ज हैं।