Wasim Akram favourite indian Actor and song: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। वसीम अकरम के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जो काफी फनी होते हैं। वसीम अकरम काफी मजाकिया स्वाभाव के हैं। वहीं वसीम अकरम का भारत से भी खास नाता है। वसीम अकरम का दिल भारतीय एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के लिए भी धड़क चुका है। अब वसीम अकरम ने अपने एक इंटरव्यू में अपने फेवरेट भारतीय एक्टर और फेवरेट सॉन्ग का नाम बताया है।
वसीम अकरम का फेवरेट सॉन्ग
एक इंटरव्यू के दौरान वसीम अकरम से जब उनके फेवरेट सॉन्ग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का गाना "पुष्पा पुष्पा" बताया था। उन्होंंने इस गाने से जुड़ा वाक्या भी खुद बताया कि जब उनसे पूछा गया कि आप यह गाना क्यों नहीं भूल सकते हैं तो उन्होंने बताया कि मैं इस गाने को कभी नहीं भूल सकता हूं। क्योंकि इस गाने पर डांस करना बहुत कठिन है, जूते उतारकर पैर के ऊपर पैर रखकर डांस करना भाई बहुत कठिन हैं। वाक्ये को याद करके वसीम अकरम कहते हैं कि मैने अपनी बीवी को यह स्टेप करके दिखाया था मैने कोशिश की लेकिन बहुत कठिन हैं। इतना कहकर वह हंसने लगते हैं। वहीं वसीम अकरम से जब उनके फेवरेट एक्टर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अल्लू अर्जुन को अपना फेवरेट बताया। वैसे आज (5दिसंबर) को पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर में कटवाएं थे बिल्ली के बाल- वसीम अकरम
पिछले कुछ दिनों पहले वसीम अकरम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में अकरम ने लाइव कमेंट्री के दौरान इस घटना का जिक्र किया था। जिसे उनके साथी कमेंटेटर सुनकर हैरान रह गए था। दरअसल जब यह सीरीज चल रही थी तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली के बाल कटवाए थे। अकरम ने बताया था कि मुझे इसके लिए 1000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर देने पड़ गए। उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ा, फिर उसे संभालना पड़ा और फिर उसे खाना खिलाना पड़ा। मैंने उनसे कहा पाकिस्तान में इस पैसे से लगभग 200 बिल्लियों के बाल कट सकते हैं। वसीम अकरम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।