पाकिस्तान के इस अंपायर को लेकर हुआ था बड़ा विवाद, मॉडल ने लगाया था गंभीर आरोप

असद रऊफ
असद रऊफ की तस्वीर (photo credit: x.com/CricCrazyJohns)

Pakistan Former umpire Asad Rauf And Model controversy: पाकिस्तान के अंपायर असद रऊफ दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक माने जाते थे। जिन्होंने देश में अंपायरिंग के स्तर को बढ़ाने में योगदान दिया था। 2005 में उन्होंने पहली बार टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की थी। उसके एक साल बाद उन्हें आईसीसी ने एलीट पैनल में शामिल किया था।

Ad

क्रिकेट मैचों में स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग के आरोपों से रऊफ का करियर बर्बाद हो गया था। असद रऊफ का नाम विवादों में भी आ चुका है। सिर्फ मैच फिक्सिंग ही नहीं उनके ऊपर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का भी आरोप लगा था। लेकिन असद ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया था। आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला।

मॉडल ने लगाए थे गंभीर आरोप

दरअसल साल 2012 के आसपास एक मॉडल ने असद के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे कि असद ने शादी का झांसा देकर उनका यौन शोषण किया था। मॉडल लीना और असद की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिसके बाद असद ने यह कहकर इस आरोप को खारिज कर दिया था कि मॉडल ने उनके साथ एक प्रशंसक के रूप में तस्वीरें लीं। उन दोनों के बीच प्रेम संबध जैसा कुछ भी नहीं रहा है। वहीं लीना का कहना था कि उनके और राउफ के बीच गंभीर प्रेम संबंध थे और अंपायर अब उन्हें सिर्फ एक और प्रशंसक कहकर झूठ बोल रहे हैं।

असद ने अपने बारे में सफाई देते हुए कहा था कि मैं 56 साल का हूँ और शादीशुदा हूँ और मेरे दो बच्चे हैं और इस उम्र में मैं किसी और से शादी का वादा कैसे कर सकता हूँ। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यों कर रही है, लेकिन अगर वह इन आरोपों को वापस नहीं लेती है तो मैं उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करुंगा। उसके आरोप बेतुके हैं और वह सस्ती लोकप्रियता और प्रसिद्धि के लिए कहानियाँ गढ़ रही हैं।

मॉडल लीना ने दिया था बड़ा बयान

मॉडल लीना ने अपने और असद के रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया था कि वह श्रीलंका में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए रऊफ से मिली थीं और दोनों ने एक- दूसरे का नंबर भी लिया था। लीना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद, रऊफ ने शादी के बारे में उनसे कहा कि उनका धर्म उसे एक से ज्यादा पत्नियाँ रखने की इजाजत देता है, इसलिए वे रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं।

मॉडल ने रऊफ पर बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। रऊफ के साथ अपनी तस्वीरें मीडिया में प्रसारित करने के बाद लीना ने कहा, "मेरे पास और भी तस्वीरें हैं। वह कैसे कह सकता है कि हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है। वहीं रऊफ ने इस रिश्ते के बारे में कहा था कि लीना कपूर जैसे कई लोग उनसे मिलना चाहते हैं और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना चाहते हैं। रऊफ ने कहा, "इसलिए कुछ तस्वीरों का मतलब यह नहीं है कि मेरा उसके साथ कोई संबंध था।ठ

आपको बता दें कि सिंतबर 2022 में असद रऊफ का लाहौर में हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications