भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान का बड़ा फैसला, दो नए तेज गेंदबाजों को टीम में बुलाया

Pakistan Asia Cup Cricket
पाकिस्तान ने दो तेज गेंदबाजों को बुलाया

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में भारत से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को ना केवल इस मैच में हार मिली बल्कि उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह इंजरी का भी शिकार हो गए हैं। इसी वजह से पाकिस्तान ने दो नए तेज गेंदबाजों शहनवाज दहानी और जमान खान को बैकअप के तौर पर बुलाया है।

भारत के खिलाफ मैच के दौरान नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी का शिकार हो गए। हारिस रऊफ ने खेल के पहले दिन 5 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे दिन इंजरी की वजह से वो गेंदबाजी के लिए ही नहीं आए। इसके अलावा नसीम शाह जिन्होंने इस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने भी आखिर में आकर अपने ओवर की 5 गेंदें नहीं डाली और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी बैटिंग के लिए भी नहीं आए और इससे पता चलता है कि इनकी इंजरी काफी गहरी है।

शहनवाज दहानी और जमान खान को बैकअप के तौर पर बुलाया गया

हारिस रऊफ और नसीम शाह अगले मैच से बाहर हो गए और अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वहां पर भी इनका खेलना काफी मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान ने बैकअप के तौर पर शहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है। ये दोनों भी काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।

पीसीबी ने एक मीडिया स्टेटमेंट जारी कर हारिस रऊफ और नसीम शाह की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर एहतियात के तौर पर ये कदम उठाया गया है। हारिस और नसीम मेडिकल पैनल की निगरानी में रहेंगे। अगर नसीम और हारिस अगले सात दिनों के लिए बाहर हो जाते हैं तो फिर टीम मैनेजमेंट एसीसी टेक्निकल कमेटी के सामने रिप्लेसमेंट के लिए रिक्वेस्ट करेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now