भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती है। वसीम अकरम के मुताबिक उपमहाद्वीप की कंडीशंस पाकिस्तान को सूट करती है और इसी वजह से वो यहां पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का पहला मैच 6 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-1 के खिलाफ हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच भी हैदराबाद के मैदान पर ही आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर-2 टीम के खिलाफ खेला जाएगा। पाकिस्तान का तीसरा मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, जबकि चौथे मैच में उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को होगी। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान का पांचवा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।
उसके बाद 27 अक्टूबर को पाकिस्तान का मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में ही होगा। 31 अक्टूबर को पाकिस्तान का सातवां मैच बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होगा, जबकि आठवां मैच बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के पास टॉप-4 में जाने की क्षमता है - वसीम अकरम
वसीम अकरम के मुताबिक पाकिस्तान निश्चित तौर पर सेमीफाइनल में जा सकती है। जियो न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा "पाकिस्तान के पास टॉप-4 में जाने की क्षमता है। कंडीशंस हमारे हिसाब से हैं और हम पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जाएंगे। उपमहाद्वीप के कंडीशंस में हम हमेशा पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं, फिर चाहे वो इंडिया हो, श्रीलंका या फिर बांग्लादेश हो। इसलिए पाकिस्तान के पास निश्चित तौर पर टॉप-4 में जाने का मौका है।"
वसीम अकरम ने इसके अलावा बाबर आजम की कप्तानी को भी बेहतर बताया और कहा कि उनकी कप्तानी में कोई कमी नहीं है और हमें इसको लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए।