3 teams can become Threat to Team India in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट का भले ही सुपर हॉट फेवरेट है, लेकिन यहां टीम इंडिया के लिए कुछ ऐसी टीमें हैं जो बड़ा खतरा बन सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 टीमें जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बन सकती है सबसे बड़ा खतरा।
3. पाकिस्तान
टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम ने बड़े इवेंट में पाकिस्तान को खूब परेशान किया है। लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए पाकिस्तान भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खतरा बन सकती है। क्योंकि ये टीम कभी भी किसी भी वक्त टीम इंडिया को अपना निशाना बना सकती है। जहां 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल की हार अभी भी सब को याद होगी। ऐसे में भारत को इनसे भी सावधान रहना होगा।
2. न्यूजीलैंड
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अक्सर ही अहम मौकों पर फिसल जाती है। इस दौरान भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने कई बार अपना शिकार बनाया है। ब्लैककैप्स भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण टीम साबित हुई है। भारत के लिए 2019 का वनडे वर्ल्ड कप कोई नहीं भूल सकता है, जब न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा कई अन्य मौकों पर न्यूजीलैंड ने भारत का काम खराब किया है।
1. ऑस्ट्रेलिया
विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को अगर किसी टीम ने बराबरी की टक्कर दी है, तो वो टीम इंडिया ही रही है। भारतीय टीम ने कंगारू टीम को जबरदस्त चुनौती दी है। लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सामने आई है, तो ज्यादातर कंगारू टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया ने बड़े टूर्नामेंट में हमेशा घाव दिए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए ये टीम सबसे बड़ा खतरा बन सकती है।