Teams to finish at last in each WTC cycle: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज होने के बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की थी, जिसके बाद से हर 2 साल में एक चक्र के तहत टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2023 से 2025 के तहत खेले जा रहे तीसरे चक्र में कमाल की रेस देखने को मिली और इसमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने खिताबी जंग के लिए अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है। तो वहीं पाकिस्तान के लिए शर्मनाक स्थिति देखने को मिली और वो आखिरी पायदान पर रहा। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं हर WTC चक्र में किस टीम ने अंतिम स्थान पर अपना सफर समाप्त किया।
3. बांग्लादेश: ICC WTC 2019-21
टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई। जहां 2019 से 2021 का साइकिल आयोजित हुआ। इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस इवेंट के दौरान बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे रही थी। जहां इस टीम ने अपने साइकिल के दौरान कुल 7 मैच खेले जिसमें से बांग्लादेश को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। तो वहीं बांग्लादेश की टीम 1 मैच ही ड्रॉ कराने में सफल हो पाई थी।
2. बांग्लादेश: ICC WTC 2021-23
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास का दूसरा साइकिल 2021 से 23 के बीच खेला गया। इस बार भी टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रही और पहले पायदान की टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल खेला। वहीं पॉइंट्स टेबल की बात करें तो बांग्लादेश की टीम फिर से आखिरी स्थान पर रही। बांग्लादेश की टीम 12 मैच में से 10 मैच हारी, जबकि उसे 1 ड्रॉ और 1 जीत नसीब हो सकी।
1 पाकिस्तान: ICC WTC 2023-25
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के बीच तीसरा एडिशन चल रहा है। जिसका फाइनल मैच जून में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस इवेंट में पाकिस्तान का सफर काफी खराब रहा और उन्होंने आखिरी पायदान के साथ अपना सफर खत्म किया है। पाकिस्तान के लिए ये टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इस साइकिल में पाकिस्तान की टीम ने 14 टेस्ट मैच खेले। जिसमें 9 में हार का सामना किया, तो वहीं सिर्फ 5 मैच जीते।