पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने पीसीबी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हमारे यहां पर कोच ज्यादा हावी होता है और खिलाड़ियों को उतना महत्व नहीं दिया जाता है। सलमान बट्ट के मुताबिक पाकिस्तान दुनिया का पहला ऐसा देश है जहां पर कोच को ज्यादा पैसे मिलते हैं और जो दुनिया का सबसे बेहतरीन प्लेयर है उसे कम पैसे मिलते हैं।
सलमान बट्ट से नादिर अली पोडकास्ट पर पूछा गया कि विराट कोहली अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं तो क्या पाकिस्तान में ऐसा कोई है। इस पर सलमान बट्ट ने कहा कि भारत और पाकिस्तान का पैसों के मामले में कोई मुकाबला ही नहीं है। भारत में वुमेंस टीम को भी मेंस के बराबर ही पैसे मिलते हैं। जबकि पाकिस्तान में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
पैसों के मामले में हम भारत से काफी पीछे हैं - सलमान बट्ट
सलमान बट्ट के मुताबिक पाकिस्तान में खिलाड़ियों को कम और कोच को ज्यादा पैसे दिए जाते हैं। उन्होंने कहा,
हम भारत के साथ पैसों को मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकते हैं। उधर महिलाओं के टेस्ट मैच की फीस भी पुरुषों के टेस्ट मैच की फीस के बराबर होती है। पाकिस्तान तो दुनिया का पहला ऐसा मुल्क होगा जिसका कोच पिछले दो कार्यकाल से ज्यादा पैसे ले रहा था और दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी उससे कम पैसे ले रहा था। मेरे हिसाब से कोच को प्रति महीने 20 हजार डॉलर के करीब मिल रहे थे। वहीं दुनिया के नंबर एक प्लेयर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 12 या 13 लाख रुपए प्रति महीने का था। मुझे नहीं समझ आ रहा है कि इस चीज को आप किस तरह से सही बता सकते हैं, क्योंकि आपको कमाना तो प्लेयर से ही है। आप खिलाड़ी की मार्केटिंग करते हैं ना कि कोच की करते हैं।