पाकिस्तान की टीम बिल्कुल बच्चों की तरह लग रही है और ये काफी डरे हुए हैं, टीम को मिली हार को लेकर आई प्रतिक्रिया

Pakistan v England - 5th IT20
पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार

इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को मिली हार को लेकर पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह धोया है। ये पाकिस्तानी टीम काफी डरी हुई थी और बच्चों की तरह लग रही थी।

पाकिस्तान को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की टी20 सीरीज में 3-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम की इस वक्त काफी आलोचना हो रही है। खासकर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा पाकिस्तान के बाकी बल्लेबाज लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।

इससे अच्छा आप वो अनफिट मोटे-मोटे प्लेयर्स को खिला लें - सईद अजमल

पाकिस्तान को मिली हार के बाद सईद अजमल ने टीम पर काफी सवाल उठाए। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

इंग्लैंड ने हमें बुरी तरह पीछे कर दिया। बिल्कुल बच्चों की टीम लग रही थी पाकिस्तान, इतने बेचारे लग रहे थे। इतना मारा है इन लोगों ने। जिस तरह के मोमेंटम से वो खेलते हैं उस तरह से हमें भी खेलना चाहिए। आप लोगों के अंदर इतना खौफ है कि हमें सेलेक्ट किया जाएगा या नहीं। डरकर जब आप खेलेंगे तो फिर फेल ही होंगे। बिना डरे जब खेलेंगे तभी कामयाब होंगे। एक मैच में अच्छा खेलते हो और दूसरे मैच में बुरा खेलने लगते हो। पता नहीं कैसी ट्रेनिंग कर रहे हो। इससे अच्छा तो वो अनफिट, मोटे-मोटे प्लेयर्स को खिला लो।

आपको बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने भी पाकिस्तानी टीम पर सवाल उठाए थे। अख्तर के मुताबिक ये टीम उतनी अच्छी नहीं है और इसमें काफी सारी कमियां हैं। शोएब अख्तर ने कहा कि अभी भी पाकिस्तान के पास समय है कि वो जाकर टीम में बदलाव कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment