जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को देखकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया

बुमराह ने काफी बेहतरीन गेंद पर ओली पोप को बोल्ड किया
बुमराह ने काफी बेहतरीन गेंद पर ओली पोप को बोल्ड किया

इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। इस दौरान बुमराह ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ओली पोप को भी आउट किया। ओली पोप को बुमराह ने अपनी एक जबरदस्त यॉर्कर गेंद पर बोल्ड कर दिया। बुमराह की इस यॉर्कर को देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह जितनी सटीक यॉर्कर शायद कोई ना डाल पाए।

इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप का शिकार किया। बुमराह ने इस ओवर की पांचवीं गेंद बिल्कुल जड़ में डाली। बुमराह की यॉर्कर इतनी सटीक थी कि ओली पोप जब तक अपना बल्ला नीचे लाते गेंद सीधे उनके स्टंप में जा घुसी और वो क्लीन बोल्ड हो गए। बुमराह की यह गेंद इतनी शानदार थी कि मैदान में मौजूद सभी लोग इसे देखकर हक्का-बक्का रह गए। खुद ओली पोप को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि वह बुमराह की गेंद पर इस तरह से बोल्ड हो गए हैं।

ये जसप्रीत बुमराह का मैजिक है - वकार यूनिस

बुमराह की इस गेंद को लेकर ट्विटर एक फैन ने वकार यूनिस से सवाल किया कि बुमराह के इस यॉर्कर को देखकर क्या उन्हें किसी की याद आई। इस पर वकार ने कहा,

मुझे कोई भी याद नहीं आ रहा है। ये बुमराह का मैजिक है।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इंग्लिश टीम की पहली पारी में 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए और यही वजह रही कि इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 253 रन पर ही सिमट गई। खेल के बाद अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि वो रिवर्स स्विंग पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे थे।

Quick Links