इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा, ये रही प्रमुख वजह

Nitesh
Pakistan v England - First Test Match: Day One
Pakistan v England - First Test Match: Day One

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को रावलपिंडी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार से भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को फायदा हुआ है। दरअसल पाकिस्तान की इस हार से भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका मिल गया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान की उम्मीदों को इस हार के बाद बड़ा झटका लगा है।

आईसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-2 टीमें फाइनल में एक दूसरे से खेलती हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे, श्रीलंका तीसरे और भारतीय टीम चौथे पायदान पर है। पाकिस्तान की अगर बात करें तो वो पांचवें नंबर पर हैं।

पाकिस्तान की हार से भारत के फाइनल में जाने के चांसेस बढ़े

अब अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें अपनी-अपनी सीरीज जीत लेती हैं तो फिर पाकिस्तान की टीम फाइनल में नहीं जा पाएगी। पाकिस्तान को रावलपिंडी में हार का सामना करना पड़ा और इसका सबसे बड़ा फायदा भारत को ही हुआ। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में हरा दे तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो एक मैच हारकर भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकते हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट में 74 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में 343 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम 268 रन बनाकर सिमट गई। इंग्लैंड के ओली रॉबिंसन को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सुनहरा मौका था लेकिन इस हार के साथ ही उन्होंने ये सुनहरा मौका गंवा दिया। अब बचे हुए मुकाबलों में वो जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Nitesh