न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के हेड कोच का ऐलान हो गया है। ग्रांट ब्रैडबर्न को टीम का अंतरिम हेड कोच बनाया गया है। इसके अलावा एंड्रयु पुटिक को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। ये दोनों ही नियुक्ति अंतरिम तौर पर हुई हैं और इन्हें अभी फुल टाइम कोच नहीं बनाया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एक मीडिया रिलीज जारी किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि वो अभी उन नामों को फाइनल कर रहे हैं जिन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के बाद फुल टाइम कोचिंग करनी है। पीसीबी ने कहा,
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम मैनेजमेंट को ये बता देगा कि किसे नियुक्त किया जा रहा है। अभी हायरिंग की प्रक्रिया चल ही रही है।
ग्रांट ब्रैडबर्न इससे पहले भी पाकिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं
ग्रांट ब्रैडबर्न की अगर बात करें तो इससे पहले भी वो पाकिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं। साल 2018 में वो पाकिस्तान के फील्डिंग कोच थे और हाई-परफॉर्मेंस कोचिंग के हेड के तौर पर भी काम किया था। इसके बाद 2021 में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। रमीज राजा उस वक्त नए पीसीबी चेयरमैन बने थे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का भी ऐलान हो गया है।
टी20 : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जमान खान।
वनडे : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और उसामा मीर। रिज़र्व : अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और तैयब ताहिर