पाकिस्तान टीम को बिस्माह मारूफ (Bismah Maroof) के कप्तानी छोड़ने के बाद नया कप्तान मिल चुका है। प्रमुख खिलाड़ी निदा दार को सभी प्रारूपों का कप्तान नियुक्त किया गया है। मारूफ ने अपनी टीम के फरवरी में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।
निदा दार एक ऑफ ब्रेक गेंदबाज होने के साथ-साथ उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके नाम 130 मुकाबलों में 18.18 के औसत से 126 विकेट दर्ज हैं, वहीं बल्ले के साथ 1687 रन भी आये हैं। वनडे में निदा ने 99 मुकाबलों में 91 विकेट झटके हैं और 11 अर्धशतकों की मदद से 1535 रन भी बनाये हैं।
निदा दार ने कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने पर पीसीबी आभार जताया और कहा कि वह आगामी इवेंट में टीम की कप्तानी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,
यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, और मैं आगामी आयोजनों में टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं, मैं पीसीबी को मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और टीम को आगे ले जाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगी। एक कप्तान के रूप में, मेरा उद्देश्य इन युवा खिलाड़ियों को गुणवत्तापूर्ण क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित करना और उनका मार्गदर्शन करना है। मैं बेहद संतुष्ट होउंगी अगर हम पहले ब्रेक करते हैं और धीरे-धीरे आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के ऊपरी भाग में अपनी जगह पक्की करते हैं, फिर टॉप तीन में पहुँचने के लिए रास्ता बनाते हैं।
मार्क कोल्स को फिर से बनाया गया टीम का हेड कोच
पीसीबी ने मार्क कोल्स को मुख्य कोच के रूप में चुने जाने की पुष्टि की है, जिसमें सलीम जफर महिला चयन समिति के प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। कोल्स ने 2017 से लेकर 2019 तक इस भूमिका में कार्य किया था लेकिन फिर पारिवारिक कारणों से भूमिका को त्याग दिया था। बतौर हेड कोच अपने कार्यकाल में उन्होंने पाकिस्तान को 16 वनडे में 7 जिताये थे, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली सीरीज जीत भी शामिल है। वहीं पाकिस्तान ने 30 टी20 में 12 में जीत हासिल की थी।