काश पाकिस्तान भी ऐसा कर पाता...भारत का उदाहरण देते हुए पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने जताई बड़ी इच्छा

India v South Africa - ICC Men
India v South Africa - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद न्यूजीलैंड से टी20 सीरीज खेलनी है और उसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया गया है। पाकिस्तान में भारत के इस फैसले की काफी तारीफ भी हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने कहा है कि काश पाकिस्तान भी इस तरह के साहसिक फैसले ले पाता और वर्कलोड मैनेज करने के लिए अपने प्लेयर्स को पर्याप्त रेस्ट देता।

न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को इस सीरीज से आराम दिया गया है। संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल किये गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे रविचंद्रन अश्विन भी इस टीम में नहीं हैं। हार्दिक पांड्या को इस टूर के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।

पाकिस्तान को भारत की तरह रोटेशन पॉलिसी अपनानी चाहिए - सिकंदर बख्त

भारतीय चयनकर्ताओं के इस फैसले की पाकिस्तान में काफी तारीफ हुई कि किस तरह वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दे दिया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान भी काश ऐसा कर पाता। जियो न्यूज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

हमें ये सवाल करना है कि आखिर हमारे खिलाड़ी इतने चोटिल क्यों हो रहे हैं। मैं ये अखबार की हेडिंग लेकर आया हूं जिसमें लिखा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। मेरी जिंदगी की ख्वाहिश है कि कभी हमारे प्लेयर्स के भी इस तरह से नाम आएं कि उन्हें रेस्ट दे दिया गया हो। पड़ोस के अंदर ये भारत कर रहा है। ना उनके पास ऑस्ट्रेलियन सिस्टम है, ना कुछ है लेकिन वो कर रहे हैं। हमें भी इसी तरह की रोटेशन पॉलिसी अपनानी चाहिए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now