इमरान खान और रेखा की होने वाली थी शादी! दोनों का खूब चला था अफेयर; बाद में हुए अलग

इमरान खान और रेखा (Photo Credit: X/@ICC, @AKTripaathi)
इमरान खान और रेखा (Photo Credit: X/@ICC, @AKTripaathi)

Imran khan affair with bollywood actress Rekha: क्रिकेट और बॉलीवुड का पुराना रिश्ता रहा है। क्रिकेटर्स जहां अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, वही बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी सुंदरता और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हसीनाओं के अफेयर की खबरें सुनने को मिलती हैं, जिनमें से कुछ क्रिकेटर्स ने एक्ट्रेस से शादी भी की लेकिन कुछ का प्यार केवल सुर्खियों में ही रह गया। इस मामले में पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का नाम भी शामिल है, जो बॉलीवुड हसीनाओं के प्यार में एक वक्त पागल थे। ऐसी ही एक कहानी पाकिस्तान के वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान की है, जिनका नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा से जुड़ा।

इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाली और उसी दौरान वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था। इमरान के खेल के दीवाने सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं थे बल्कि भारत में भी उन्हें काफी पसंद किया जाता था। बॉलीवुड हसीनाओं के साथ भी इमरान का नाम जुड़ा। इमरान के साथ रेखा का नाम खूब सुर्खियों में रहा था। आइए जानते हैं इमरान खान और रेखा की लवस्टोरी के कुछ किस्सों के बारे में।

इमरान खान और रेखा के प्यार के थे चर्चे

इमरान खान अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक थे। इमरान ने पाकिस्तान के क्रिकेट की कायापलट का काम किया। साल 1985 में इमरान और रेखा की शादी करने की खूब चर्चा हुई और कहा गया कि उस दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पूरा एक महीना इस एक्ट्रेस के साथ बिताया। इमरान और रेखा को कई बार एक साथ में नाइट क्लब में भी स्पॉट किया गया था। वहींं अखबारों में खबरें भी आई थीं कि रेखा की मां ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें अपनी बेटी के पार्टनर के रूप में इमरान खान से बेहतर कोई नहीं लगता। उन्होंने इस बारे में एक ज्योतिषी से भी पूछा था।

इमरान खान को मिला था प्लेबॉय का टैग

वहीं एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने कहा था कि अभिनेत्रियों के साथ समय बिताना कुछ समय के लिए अच्छा रहता है। मैं अपना समय एन्जॉय करता हूं, मैं किसी फिल्म एक्ट्रेस से शादी नहीं करूंगा। वहीं, रेखा से पहले इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान से भी जुड़ा था, जिसके बाद उन्हें प्लेबॉय का टैग मिला।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now