Pakistan out of Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। जिसमें कीवी टीम 5 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड के साथ-साथ भारतीय टीम ने भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर खत्म हो गया है।
बता दें कि पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं। पहले मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं, दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा था। लगातार दो हार के साथ ही पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई थी। बांग्लादेश अगर न्यूजीलैंड को हरा देती, तो पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार रहती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पाकिस्तान के टूर्नामेंट के बाहर होने से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम का जमकर मजाक बन रहा है।
पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने पर आए रिएक्शंस पर एक नजर
(पाकिस्तानी फैंस अब फिर से बीसीसीआई को दोषी ठहराएंगे।)
(पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है लेकिन फिर भी उसे इसकी मेजबानी करनी होगी। खाया पिया कुछ नहीं, गिलास तोड़ा बार आना।)
(पाकिस्तान ने कराची साइकिल स्टैंड के लिए क्वालीफाई किया।)
(CT 2017 फाइनल की हार का बदला पाकिस्तान को इतनी जल्दी इस CT से बाहर करके लिया।)
(मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।)
(पाकिस्तान, जो 30 वर्षों में अपना पहला ICC टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है, टूर्नामेंट की पहली गेंद फेंके जाने के 130 घंटे से भी कम समय में बाहर हो गया है।)
(2 साल से ज्यादा समय तक वे इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए लड़ते रहे, लेकिन सिर्फ 5 दिन में ही इससे बाहर हो गए। साथ ही, टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई। दूसरी टीम है उनका बहुत पहले खोया हुआ भाई बांग्लादेश।)
(कभी विन, कभी लरन और हर बार पहले ही दौर से बाहर।)