पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Harish Rauf) को इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी (ICT) पुलिस ने मानद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नियुक्त किया है। आईजी इस्लामाबाद पुलिस डॉ. अकबर नासिर खान ने मंगलवार को इस्लामाबाद में आईसीटी भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान रऊफ को मानद उपाधि प्रदान की। वहीं, रऊफ ने आईसीटी पुलिस का गुडविल एंबेसडर नियुक्त किए जाने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। पुलिस की वर्दी पहने रऊफ की तस्वीर अब सोशल मीडियो पर काफी तेजी वायरल हो रही है।इस्लामाबाद पुलिस के DSP बने हारिस रऊफहारिस रऊफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। रऊफ इन तस्वीरों में पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। वहीं, एक अन्य तस्वीर में उन्हें आईजी इस्लामाबाद और अन्य अधिकारियों द्वारा मानद रैंक से सम्मानित होते हुए देखा जा सकता है। रऊफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "मैं वास्तव में आईसीटी पुलिस के सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इस वर्दी को हमारे नायकों के रूप में पहनने में सक्षम होना और भी बड़ा सम्मान है जो कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन न्यौछावर कर देते हैं!"Haris Rauf@HarisRauf14I’m truly honoured to be appointed as a goodwill ambassador of @ICT_Police and an even greater honour to be able to wear this uniform as our heroes who lay their lives in the line of duty ! @akbarnasirkhan @farharkazmii @Ayab_Ahmed15387676I’m truly honoured to be appointed as a goodwill ambassador of @ICT_Police and an even greater honour to be able to wear this uniform as our heroes who lay their lives in the line of duty ! @akbarnasirkhan @farharkazmii @Ayab_Ahmed https://t.co/gh6A2H01sbआपको बता दें कि 29 वर्षीय हारिस रऊफ पाकिस्तान पुलिस द्वारा मानद रैंक से सम्मानित होने वाला एकमात्र क्रिकेट नहीं हैं। उनसे पहले नसीम शाह को हाल ही में बलूचिस्तान पुलिस के सद्भावना दूत के रूप में नियुक्त किया गया था, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को भी खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस से डीएसपी की मानद रैंक का दर्जा प्राप्त है।गौरतलब है कि हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए अब तक 57 टी20, 18 वनडे और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः टी20 में 72 विकेट, वनडे में 30 और टेस्ट में 1 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें हाल ही में वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन 8 ट्रॉफी के साथ देखा गया था, जिसे उन्होंने लाहौर कलंदर्स के लिए जीता था।