Photo Credit - Pakistan Super Leagueपाकिस्तान सुपर लीग (PSL) लगातार विवादों का सामना कर रही है। जेम्स फॉकनर विवाद अभी तक पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक और शर्मनाक हरकत सामने आ गई है। पीएसएल मुकाबले के दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें गेंदबाज फील्डर को थप्पड़ मारता हुआ दिख रहा है।दरअसल सोमवार को पीएसएल का फाइनल लीग मुकाबला खेला गया। ये मैच लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच हुआ। ये मैच काफी रोमांचक रहा। पेशावर जाल्मी ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 158 रन बनाए और जवाब में लाहौर कलंदर्स ने भी इतने ही रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें पेशावर जाल्मी की टीम ने जीत हासिल की।हालांकि लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कुछ ऐसी हरकत मैच के दौरान की जो चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने विकेट चटकाने के बाद अपने टीम के साथ खिलाड़ी कामरान गुलाम को सेलिब्रेशन के दौरान थप्पड़ जड़ दिया है।हारिस रऊफ ने कैच ड्रॉप करने पर कामरान गुलाम को जड़ा थप्पड़दरअसल कामरान गुलाम ने हारिस रऊफ की गेंद पर पेशावर जाल्मी के हजरतुल्लाह जजई का कैच ड्रॉप कर दिया था। हालांकि उसी ओवर में हारिस रऊफ ने हजरतुल्लाह जजई को फवाद अहमद के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया। विकेट गिरने के बाद सभी प्लेयर उसे सेलिब्रेट करने लगे। ऐसे में कामरान गुलाम भी हारिस रऊफ के पास सेलिब्रेशन के लिए गए लेकिन उन्होंने कामरान को थप्पड़ मार दिया। हालांकि कामरान ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वो चुप रहे।इस वीडियो में आप इस पूरे वाकये को देख सकते हैं।PakistanSuperLeague@thePSLt20🫂 #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ10:38 AM · Feb 21, 20221594149🫂 #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ https://t.co/hg5uCFmgacPakistanSuperLeague@thePSLt20Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ8:15 AM · Feb 21, 20221493101Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ https://t.co/wwczV5GliZआपको बता दें कि हाल ही में जेम्स फॉकनर ने पीसीबी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया था। अब ये थप्पड़ कांड भी पीएसएल में हो गया है।