Ihsanullah retires from Pakistan Super League: पाकिस्तान क्रिकेट की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग के इस साल होने वाले सत्र को लेकर सोमवार को ड्राफ्ट प्रक्रिया हुई। जिसमें पाकिस्तान के और कई विदेशी स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों को किसी ना किसी फ्रेंचाइजी ने टारगेट किया। लेकिन पाकिस्तान के एक युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह को किसी टीम ने भाव नहीं दिया तो उन्होंने बड़ा फैसला कर दिया है।
पाकिस्तान के 22 साल के युवा तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने PSL 2025 ड्राफ्ट में नहीं चुने जाने के बाद अचानक ही इस टी20 लीग में खेलने से इनकार करने के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग को अलविदा कह दिया। इहसानुल्लाह को इस लीग के ड्राफ्ट में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और इसी बात ने नाराज होकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर दिया।
इहसानुल्लाह ने PSL 2025 ड्राफ्ट में ना चुने जाने पर लिया लीग से संन्यास
इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ड्राफ्ट में अनदेखा किए जाने के बाद कहा कि,
"एक भी फ्रेंचाइजी ने मुझसे संपर्क नहीं किया। मैं अब फ्रेंचाइज क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। आज के बाद यह खत्म हो जाएगा। मैं इसका पूरी तरह से बहिष्कार करता हूं और PSL से संन्यास लेता हूं। मैं फिर कभी PSL में नहीं दिखूंगा। मैं PSL में खेलकर नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।"
इसके बाद पाकिस्तान के इस युवा तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि,
"अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो ये फ्रैंचाइज आपके पीछे पड़ जाएंगी। मेरा लक्ष्य उन्हें मेरे पीछे दौड़ाने पर मजबूर करना है और मुझे ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा। मैं 150-160 की गति से गेंदबाजी करूंगा और जो लोग कहते हैं कि मैं 130-135 की गति से गेंदबाजी करता हूं, मैं उन्हें डेढ़ महीने में दिखा दूंगा कि मैं वैसा गेंदबाज नहीं हूं जो PSL 8 में खेलता था और चोटिल हो गया था। मैं उससे कहीं बेहतर दिखूंगा।"
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पीड स्टार माने जाने वाले इस तेज गेंदबाज ने 2023 के पाकिस्तान सुपर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान इहसानुल्लाह ने मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए 12 मैच में 15.77 की एवरेज से 22 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान की टीम से मेडल कॉलअप मिला और इसके बाद वो अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए 1 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।