ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद इंजरी की वजह से बचे हुए दोनों ही टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। शहजाद की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और फ्रैक्चर भी हुआ है। इसी वजह से अब वो मेलबर्न और सिडनी में होने वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने पिछले मैच में ही अपना डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। शहजाद ने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दोनों ही पारियों में आउट किया था और कुल मिलाकर पांच विकेट चटकाए थे।
खुर्रम शहजाद को पर्थ टेस्ट मैच के दौरान ही इंजरी की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चला कि उनकी पसली की हड्डी में फ्रैक्चर है। इसी वजह से वो इस सीरीज के किसी भी मैच में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
खुर्रम शहजाद लाहौर में करेंगे रिहैबिलिटेशन - पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में एक बयान जारी कर बताया कि शहजाद लाहौर रवाना हो जाएंगे, जहां पर वो एनसीए में रिहैबिलिटेशन करेंगे। पीसीबी ने अपने बयान में कहा,
पीसीबी अब ऑस्ट्रेलिया में स्पेशलिस्ट की सलाह लेगी और उसके बाद शहजाद के लिए मैनेजमेंट प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा। इसके बाद वो लाहौर रवाना हो जाएंगे, जहां पर एनसीए में वो अपनी इंजरी से रिकवर होंगे।
खुर्रम शहजाद के बाहर होने के बाद पाकिस्तान की चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है। टीम के कई गेंदबाज पहले से ही इंजरी का शिकार हैं। नसीम शाह एशिया कप से ही चोटिल चल रहे हैं। नौमान अली और अबरार अहमद भी इंजरी का शिकार हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने जानकारी दी थी कि नौमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर साजिद खान को ऑस्ट्रेलिया बुलाया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें खिलाया जाता है या नहीं।