पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी (Usman Shinwari) ने रविवार को अपनी मौत की खबर पर सफाई दी है। तेज गेंदबाज की कथित मृत्यु की खबरें तेजी से फैल रही थी। शिनवारी ने अपनी सफाई में कहा कि वो बिलकुल ठीक हैं और खबर फैलने के बाद उनके पूरे परिवार को फोन पहुंच रहे हैं।
तेज गेंदबाज ने ट्वीट किया, 'मैं बिलकुल ठीक हूं अल्लाह का शुक्र है। मेरे पूरे परिवार को लोग कॉल कर रहे हैं। सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि इतनी बड़ी खबर चलाने से पहले तस्दीक कर लिया करें। शुक्रिया।'
हाल ही में शिनवारी के समान नाम वाले एक खिलाड़ी की लाहौर में चोबली टाउन क्रिकेट ग्राउंड में फ्राइसलैंड और बर्गर पेंट्स के बीच लीग मैच के दौरान मृत्यु हो गई। वीडियो में दिखा कि खिलाड़ी को अचानक दिल का दौरा पड़ा और वो नीचे लेट गया। इसके बाद उसके टीम के साथी देखने के लिए दौड़े कि खिलाड़ी किस हाल में है।
खिलाड़ी को तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं पाया। रविवार को उस खिलाड़ी का अंतिम संस्कार किया गया।
जहां तक पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शिनवारी की बात है तो उन्होंने आखिरी बार 2019 में राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनी थी। तब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने घरेलू वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और क्रमश: 1, 34 व 13 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से करीब तीन साल से बाहर चल रहे शिनवारी ने हाल ही में नेशनल टी20 कप में नॉर्दन पाकिस्तान के लिए मैच खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 10 मैचों में 9 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रावलपिंडी में खायबर पख्तूनवा के खिलाफ 26 रन देकर तीन विकेट लेना था।