पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाड़ी इन दिनों पाकिस्तानी आर्मी के अंडर में अपनी फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे हैं। एबटाबाद स्थित आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में खिलाड़ियों के फिटनेस पर काम किया जा रहा है। इसके तहत पाकिस्तानी प्लेयर्स को हाथ में पत्थर उठाकर पहाड़ पर चढ़ाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग खत्म होने के बाद पीसीबी ने ये ऐलान किया था कि सभी खिलाड़ी पाकिस्तानी मिलिट्री के अंडर ट्रेनिंग करेंगे। ये फैसला इसलिए लिया गया था ताकि खिलाड़ियों की फिटनेस में सुधार और आर्मी जैसा अनुशासन उनके अंदर आए। कुल मिलाकर 29 खिलाड़ियों को इस ट्रेनिंग के लिए सेलेक्ट किया गया था और पिछले दो हफ्ते से ये प्लेयर पाकिस्तानी सेना के नेतृत्व में फिजिकल ट्रेनिंग कर रहे हैं।
पाकिस्तानी प्लेयर्स का वीडियो आया सामने
इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी प्लेयर हाथ में पत्थर उठाकर पहाड़ पर चढ़ रहे हैं। इस वीडियो में नसीम शाह, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है।
पाकिस्तान टीम के इस ट्रेनिंग की शुरुआत 25 मार्च से हुई थी और ये 8 अप्रैल तक चलेगा। इसका मतलब ये कि अभी दो दिनों की ट्रेनिंग और बाकी है। पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने इसको लेकर कहा था,
मैंने बोर्ड से कहा है कि वो प्लान बनाएं ताकि हर एक खिलाड़ी का फिटनेस बेहतर हो। आपको इसके लिए पूरी तरह से कोशिश करनी होगी। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। इसके बाद आयरलैंड और इंग्लैंड के साथ भी खेलना है और फिर टी20 वर्ल्ड कप है। मैं यही सोच रहा था कि हम ट्रेनिंग कब करेंगे, क्योंकि टाइम ही नहीं बचता है। पाकिस्तानी मिलिट्री प्लेयर्स को ट्रेनिंग कराएगी और उम्मीद है कि इससे फायदा होगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहते हैं। कई बार पाकिस्तान के प्लेयर्स फिटनेस की वजह से ही आलोचनाओं का शिकार हो चुके हैं।