Pakistan probable playing 11 vs India: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में हार झेलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल मुश्किल में है। 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में उन्हें हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। एक और हार के साथ ही टूर्नामेंट में उनका सफर समाप्त हो सकता है। इस मैच से पहले फखर जमान का टूर्नामेंट से बाहर होना भी पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। फखर के बाहर होने के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ होने वाले मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव मजबूरी में करना होगा। इसके साथ ही टीम में कुछ और बदलाव भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
फखर की जगह पाकिस्तान ने बाएं हाथ के ही ओपनर इमाम उल हक को अपनी टीम में शामिल किया है। भले ही इमाम ने 2023 के बाद से ही कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, लेकिन उनके सीधे प्लेइंग 11 में आने की पूरी उम्मीद है। भारत के खिलाफ मैच में इमाम के साथ कामरान गुलाम पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाने वाले तैय्यब ताहिर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पिछले मैच में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक लगाने वाले बाबर को उनकी फेवरिट नंबर तीन की पोजीशन पर भेजा जा सकता है।
ओपनिंग करते हुए फेल रहने वाले सउद शकील को मध्यक्रम में भेजा जा सकता है। मोहम्मद रिजवान भी मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे। खुशदिल शाह और सलमान अली आगा पर पारी को मजबूत फिनिश दिलाने की जिम्मेदारी हो सकती है। पाकिस्तान की गेंदबाजी में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है। शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई में एक बार फिर पाकिस्तान तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है। लेग स्पिनर अबरार अहमद की भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनी रह सकती है।
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
इमाम उल हक, कामरान गुलाम, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सउद शकील, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ, अबरार अहमद।