जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के संभावित खिलाड़ियों लिस्ट से तीन नामों को बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान की 22 सदस्यीय टीम में नए खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक को शामिल किया गया है। शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर और सरफराज अहमद को पाकिस्तान की टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम के कोच मिस्बाह उल हक ने नए खिलाड़ी अब्दुल्लाह शफीक को टीम में शामिल करने के पीछे लगातारअच्छे प्रदर्शन को माना। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ियों को बाहर किये जाने पर उन्होंने कहा कि उनके लिए करियर खत्म नहीं हुआ है।
पाकिस्तान की टीम में दो सीनियर खिलाड़ी
वहाब रियाज और मोहम्मद हफीज को ही पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। मिस्बाह ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के अनुभव का युवा खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।
नए खिलाड़ी शफीक ने हाल ही में समाप्त हुए नेशनल टी20 कप में बेहतरीन बल्लेबाजी थी इसलिए उन्हें टीम में जगह मिल गई। शफीक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में सातवें नम्बर पर रहे और अभी उनकी उम्र महज 20 साल है।
मोहम्मद रिजवान के बैकअप विकेटकीपर के रूप में रोहैल नजीर को शामिल किया गया है। इंग्लैंड दौरे पर सरफराज अहमद को बैकअप विकेटकीपर बनाया गया था। दोनों सफेद बॉल सीरीज में शादाब खान को उपकप्तान घोषित किया गया है।
मिस्बाह उल हक ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए रोहैल नजीर को बैकअप विकेटकीपर चुनने की बात कही है। मिस्बाह ने कहा कि सरफराज अहमद को बैंच पर बैठने की बजाय कायद-ए-आजम ट्रॉफी में खेलना चाहिए ताकि फिटनेस वापसी आए और न्यूजीलैंड दौरे पर इसका फायदा मिल सके।
पाकिस्तान के 22 संभावितों की टीम 21 अक्टूबर को लाहौर में जुटेगी और वहां कोरोना टेस्टिंग के अलावा उन्हें पांच दिनों का आइसोलेशन भी करना होगा। रावलपिंडी में वनडे सीरीज के लिए जाने से पहले वे गद्दाफी स्टेडियम में दो 50 ओवर के मैच खेलेंगे। 30 अक्टूबर से वनडे सीरीज शुरू होगी।
पाकिस्तान की संभावित टीम
अब्दुल्लाह शफीक, आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, हैदर अली, हारिस सोहैल, इफ्तिकार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, रौफ नजीर, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, जफ़र गोहर, फहीम अशरफ, हारिस रौफ, मोहम्मद हसनैन, मूसा खान, शाहीन शाह, वहाब रियाज।