पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने दिग्गज भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के साथ अपनी तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी इन दिग्गजों के साथ उनकी तुलना करना जल्दबाजी होगी। मोहम्मद हारिस के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के लेवल तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की जरूरत पड़ेगी।
मोहम्मद हारिस की अगर बात करें तो इस वक्त वो एसीसी मेंस एमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान शाहीन्स की कप्तानी कर रहे हैं। दो मैचों में अभी तक उन्होंने 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं। यूएई के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 55 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को मैच जिताया था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अभी तक दोनों ही मुकाबले जीतने में सफल रही है और टीम का अगला मैच भारत से है।
अभी मेरी तुलना सूर्यकुमार यादव और एबी डीविलियर्स से करना सही नहीं - मोहम्मद हारिस
हारिस जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए उनकी तुलना अक्सर एबी डीविलियर्स और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों से की जाती है। हालांकि उन्होंने इससे इंकार किया है और कहा है कि वो अभी काफी युवा बल्लेबाज हैं।
एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान मोहम्मद हारिस ने कहा "मेरी तुलना अभी इन दोनों दिग्गजों से नहीं की जानी चाहिए। सूर्यकुमार यादव 32-22 साल के हैं और मेरी उम्र अभी भी 22 साल की है। उस लेवल तक पहुंचने के लिए उस हिसाब से मुझे काम भी करना होगा। सूर्यकुमार यादव का एक अपना अलग लेवल है। एबी डीविलियर्स का अपना एक अलग लेवल है और मेरा अपना स्तर है। मैं 360 डिग्री क्रिकेटर के तौर पर खुद अपने स्तर पर अपना नाम बनाना चाहता हूं, ना कि उनके नाम पर फेमस होना चाहता हूं।"
आपको बता दें कि मोहम्मद हैरिस की अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इसकी एक बानगी पेश की थी।