उमर अकमल ने पाकिस्‍तान से नाता तोड़ा, अब इस देश के लिए खेलेंगे

उमर अकमल अब अमेरिका में क्रिकेट खेलेंगे
उमर अकमल अब अमेरिका में क्रिकेट खेलेंगे

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के विकेटकीपर बल्‍लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) इस समय प्रीमियर सी लीग के ताजा संस्‍करण में कैलिफोर्निया जल्‍मी (California Zalmi) के लिए अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज पाकिस्‍तान में शीर्ष घरेलू टीमों के साथ करार नहीं कर पाए और इसलिए लीग क्रिकेट खेलने के लिए अमेरिका चले गए हैं।

उमर अकमल ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्‍टाचार विरोधी संहिता के उल्‍लंघन का निलंबन पूरा कर लिया है। वह देश की किसी प्रमुख प्रतियोगिता में नजर नहीं आए। वह नेशनल टी20 कप में भी जगह नहीं बना सके।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक अकमल के परिवार के सदस्‍यों ने पुष्टि कर दी है कि वह बेहतर अवसर की तलाश में अमेरिका चले गए हैं। हालांकि, उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया है कि बड़े भाई कामरान अकमल ने उमर के फैसले पर कुछ नहीं कहा है।

अकमल के परिवार के एक सदस्‍य ने दावा किया कि क्रिकेटर को पाकिस्‍तानी बोर्ड की तरफ से अनुचित व्‍यवहार मिला। परिवार के सदस्‍य ने ध्‍यान दिलाया कि कैसे कई खिलाड़‍ियों को प्रतिबंध के बावजूद वापसी करने में समर्थन मिला।

उन्‍होंने कहा, 'अन्‍य कुछ खिलाड़ी भी हैं, जिन पर बड़े आरोपों के कारण प्रतिबंध लगा था, लेकिन उन्‍हें वापसी के लिए काफी समर्थन मिला। सिस्‍टम ने कभी उमर अकमल के साथ अच्‍छा बर्ताव नहीं किया। खराब फिटनेस वाले खिलाड़‍ियों को चुनने के लिए कई समझौते किए गए, लेकिन उमर अकमल को बाहर रखने के लिए उनके सामने सभी चीजें सख्‍त रखी।'

इस साल उमर अकमल ने पाकिस्‍तान सुपर लीग (2020) में स्‍पॉट फिक्‍सरों द्वारा संपर्क करने की खबर बोर्ड को नहीं देने के लिए माफी मांगी थी। पीसीबी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उमर अकमल ने स्‍वीकार किया कि उनसे गलती हुई और उन्‍होंने बोर्ड व फैंस से माफी मांगी थी।

अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में उमर अकमल के आंकड़ें

उमर अकमल ने 16 टेस्‍ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व किया। उमर अकमल को पाकिस्‍तान का भविष्‍य माना जाता था। हालांकि, अनुशासन की कमी और खराब रवैये के कारण वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे।

काफी समय उमर अकमल खराब फॉर्म से भी जूझे। बहरहाल, प्रतिभाशाली बल्‍लेबाज ने 16 टेस्‍ट में 1003 रन बनाए। 121 वनडे में 3194 रन और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1690 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications