Pakistan announced squad for ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup: 18 अक्टूबर से ओमान में इमर्जिंग टीमों के बीच टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान शाहींस टीम की कप्तानी की बागडोर मोहम्मद हारिस को सौंपी गई है। हारिस ने पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए भी खेला हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं। उनके नाम वनडे और टी20 को मिलाकर पाकिस्तान के लिए 15 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं। ऐसे में हारिस को कप्तान बनाकर टीम को उनके अनुभव का फायदा मिल सकता है।
पाकिस्तान के स्क्वाड में कई इंटरनेशनल प्लेयर शामिल
मोहम्मद हारिस के अलावा पाकिस्तान ने अपने स्क्वाड में मोहम्मद अब्बास अफरीदी, हसीबुल्लाह खान, शाहनवाज दहानी और जमान खान जैसे खिलाड़ियों को भी चुना है। ये सभी पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में इन सभी की मौजूदगी के कारण पाकिस्तान शाहींस का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है। 16 अक्टूबर को ओमान रवाना होने से पहले टीम कराची के हनीफ मोहम्मद हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 11 से 15 अक्टूबर तक कैंप में हिस्सा लेगी।।
8 टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इमर्जिंग एशिया कप में कुल आठ टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें पाकिस्तान के अलावा भारत की टीम भी शामिल है। इन आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में अफगानिस्तान ए, हांगकांग, श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए तथा दूसरे ग्रुप में गत विजेता पाकिस्तान शाहींस के साथ भारत ए, ओमान और यूएई शामिल है। पाकिस्तान शाहींस अपने पहले मैच में 19 अक्टूबर को भारत ए से मुकाबला खेलेगी। उनका अगला मैच 21 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होगा, इसके बाद 23 अक्टूबर को यूएई के खिलाफ मैच होगा। प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें 25 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगी, फिर 27 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा।
इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान शाहींस का स्क्वाड
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल समद, अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हैदर अली, हसीबुल्लाह खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, शाहनवाज दहानी, सुफियान मोकिम, यासिर खान और जमान खान।