Pakistan Team Announced : ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान शाहीन्स की टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर के लिए मोहम्मद हारिस को कप्तान बनाया गया है। वो वनडे मैचों के अलावा टी20 सीरीज में भी कप्तानी करेंगे। इसके अलावा शहनवाज दहानी और उस्मान खान समेत कई सारे युवा खिलाड़ियों का चयन टीम में किया गया है।
पाकिस्तान शाहीन्स की टीम इस वक्त डार्विन में ही है। यहां पर टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 19 जुलाई से दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इसके बाद टीम को दो वनडे मैच भी खेलने हैं। पहला मुकाबला 4 अगस्त को नॉर्दन टैरिटिरी और दूसरा मैच बांग्लादेश ए के खिलाफ 6 अगस्त को होगा। इसके बाद 9 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज हो जाएगा। इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान शाहीन्स के अलावा 8 टीमें और भी होंगी। जिसमें एसीटी कॉमेट्स, बांग्लादेश ए, मेलबर्न रेनेगेड्स, मेलबर्न स्टार्स, पर्थ स्कार्चर्स, नॉर्दन टेरिट्री स्ट्राइकर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स और तस्मीनिया की टीम शामिल है। कुल मिलाकर 9 टीमें सीरीज का हिस्सा होंगी।
अगर हम पाकिस्तान की टीम की बात करें तो अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, आरिफ याकूब, जहांदाद खान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इमरान जूनियर और उस्मान खान को लिमिटेड ओवर्स टीम में जगह मिली है। इन्हें चार दिवसीय मैचों के लिए शामिल नहीं किया गया था। रेड बॉल टीम में शामिल कई खिलाड़ियों जैसे तैय्यब ताहिर, मोहम्मद अली और मुबासीर खान जैसे प्लेयर्स को लिमिटेड ओवर्स के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
पाकिस्तान शााहीन्स की टीम लगातार दूसरे साल डार्विन सीरीज में हिस्सा लेगी। पिछली बार उन्हें फाइनल मैच में एनटी स्ट्राइकर्स से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इस बार जरूर वो गलती नहीं दोहराना चाहेगी और इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।
टी20 और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान शाहीन्स की पूरी टीम इस प्रकार है
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्दुल फसीह, अराफात मिन्हास, आरिफ याकूब, फैजल अकरम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, जहांदाद खान, काशिफ अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद इमरान जूनियर, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, शहनवाज दहानी और उस्मान खान।
आपको बता दें कि इस टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए भी खेल चुके हैं।