पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती कर दी। उनके मुताबिक शोएब मकसूद को फखर जमान (Fakhar Zaman) से पहले नहीं भेजना चाहिए था। इंजमाम के मुताबिक फखर जमान को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आना चाहिए था।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए इस मुकाबले को लेकर बयान दिया। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान टीम को क्यों इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इंजमाम उल हक के मुताबिक फखर जमान को लोअर ऑर्डर में भेजकर पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट उनके टैलेंट को बर्बाद कर रहा है।
फखर जमान को टॉप ऑर्डर में ही भेजा जाना चाहिए था - इंजमाम उल हक
इंजमाम उल हक ने कहा "मेरे हिसाब से पाकिस्तान ने एक बड़ी गलती कर दी। जब बाबर आजम और शोएब मकसूद बेहतरीन तरीके से खेल रहे थे तो पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने शोएब मकसूद को भेज दिया। जबकि फखर जमान से पहले शोएब मकसूद को नहीं भेजा जाना चाहिए था। फखर जमान एक ओपनर हैं और अगर आप उन्हें 5वें या छठे नंबर पर खिलाएंगे तो फिर उन्हें स्पिनर्स का सामना करना पड़ेगा और उनका टैलेंट बेकार चला जाएगा। अगर शोएब मकसूद की जगह फखर जमान को तीसरे नंबर पर भेज दिया जाता तो फिर राइट हैंड और लेफ्ट हैंड का कॉम्बिनेशन बन जाता।"
इंजमाम उल हक के मुताबिक फखर जमान ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें टॉप ऑर्डर में ही भेजना चाहिए। उनके मुताबिक अगर जमान को तीसरे नंबर पर भेजा जाता तो फिर इंग्लैंड पर दबाव बनाया जा सकता था।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी कर ली। अब आखिरी मैच में सीरीज का फैसला होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में 200 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को शानदार तरीके से हराया था, हालांकि दूसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच तीसरे और आखिरी मुकाबले में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।